1. राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं

2. बीच में जगत के पालनहारी... श्री राम की निकली सवारी, श्रीराम की लीला है न्यारी,

3. भाग्य में उसके बैकुण्ड धाम है... जिनके मन में श्री राम है, भाग्य में उसके बैकुण्ड धाम है,

4. जिनका नाम राम है, अयोध्या उनका धाम है.. नस-नस में वसते श्री राम, खून की बूंद-बूंद में बसते राम। थल-चर नीर समीर में है राम,

5.जय श्री राम! श्रीरामचंद्र कृपालु भजुमन हरण भवभय दारुणं। नव कंज लोचन कंज मुख कर कंज पद कंजारुणं।।