वीवो अपना नया फोन वीवो वी सीरीज का फोन मार्केट में लॉन्च करने वाला है, इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 8 जीबी रैम दी गई है, प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 मिलता है, रेयर कैमरा है, आपको 50 एमपी + 50 एमपी + 2 एमपी देखने को मिलेगा फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सेल दिया गया है बैटरी 5000 एमएएच दी गई है डिस्प्ले साइज की बात करें तो इसमें आपका 6.78 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है
Vivo V30 Features & Specifications:-
Vivo V30 Display
Vivo V30 फोन में आपका स्क्रीन साइज 6.7 इंच मिलेगा, डिस्प्ले टाइप एमोलेड दिया गया है स्क्रीन रेजोल्यूशन 1260×2800 पिक्सल दिया गया है इसमें आपको बेज़ेललेस डिस्प्ले देखने को मिलता है इसके साथ ही इसमें पंच होल डिस्प्ले भी मिलता है इस फोन में आपको म्यूटिटच एचडीआर 10 / एचडीआर+ स्क्रीन मिल जाती है या फ़ोन 120 हर्ट्ज़ के साथ आता है
Display Type | AMOLED |
Screen Size | 6.78 inches (17.22 cm) |
Resolution | 1260 x 2800 pixels |
Aspect Ratio | 20:9 |
Pixel Density | 453 ppi |
Screen to Body Ratio (calculated) | 89.89 % |
Bezel-less display | Yes with punch-hole display |
Touch Screen | Yes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch |
HDR 10 / HDR+ support | Yes, HDR 10+ |
Refresh Rate | 120 Hz |
Vivo V30 Camera
Vivo V30 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है रेजोल्यूशन 50MP f/1.9, वाइड एंगल, प्राइमरी कैमरा (1.55″ सेंसर साइज) 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा भी दिया गया है याह कैमरा ऑटोफोकस भी अच्छे से कर लेता है , इसमे ओइस का भी सपोर्ट है, इसके बैक में एक फ्लैशलाइट और रिंग एलईडी दिया गया है वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो 3840×2160 @30 एफपीएस और 1920×1080 @30 एफपीएस पर रिकॉर्डिंग करता है फ्रंट कैमरा में आपको सिंगल सेटअप कैमरा मिलता है जिसमें फ्लैशलाइट, डुअल एलईडी के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग 192-x1080 @30 एफपीएस तक कर सकता है
Vivo V30 Processor
इस फ़ोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 इसमें CPU आपको Octa core (2.63 GHz, Single core, Cortex A715 + 2.4 GHz, Tri core, Cortex A715 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A510) मिलता है
Vivo V30 Ram & Storage
इस फ़ोन के स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको इंटरर्नल मेमोरी 128 GB मिलता है राम की बात करें तो इसमें आपकजो 8 जीबी रैम मिलता है, स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है इसमें आप मेमोरी को एक्सपैंड नाहीउ कर सकते, इसमें आपको USB OTG का सपोर्ट मिलता है
Internal Memory | 128 GB |
Expandable Memory | No |
Storage Type | UFS 2.2 |
USB OTG | Yes |
Vivo V30 Battery
इस फ़ोन में आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है, इसमें आप बैटरी को निकाल नहीं सकते इस फ़ोन में आपको 80W की फ़ास्ट चार्जिंग भी दी गयी है जिससे आप अपने फोन को 48 minutes में 100 % चार्ज कर सकेंगे इस फ़ोन में आपको USB Type-C चार्जिंग देखने को मिलता है
Capacity | 5000 mAh |
Type | Li-ion |
Removable | No |
Quick Charging | Yes, Fast, 80W: 100 % in 48 minutes |
USB Type-C | Yes |
Vivo V30 Network & Connectivity
इस फ़ोन की कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें आपको ड्यूल मिट जाता है दोनों ही स्लॉट में आपको नैनो साइज की लगाने को मिलता है Bluetooth v5.4, इसमें आपको जीपीएस सपोर्ट देखने को मिलता है NFC का भी सपोर्ट मिलता है
Vivo V30 Sensors
इस फ़ोन में आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है, और भी कई सरे सेंसर्स मिलते है जैसे लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास, गयरोस्कोपे सेंसर
Vivo V30 Design
फ़ोन की डिज़ाइन की बात करे तो इस फ़ोन की Height 164.4 mm है, Width 75.1 mm, Thickness 7.5 mm, Weight 186 grams
इस फ़ोन की कलर की बात करे तो Colours Bloom White, Waving Aqua, Lush Green, Noble Black
इस फ़ोन में आपको Splash proof, IP54 मिलता है
Launch Date March 28, 2024 (Expected)
Operating System Android v14
Custom UI Funtouch OS
Related Articles:-