Realme 12 Pro फोन की देखें धांसू तस्वीर, जानें अभी तक की पूरी जानकारी

Realme 12 Pro Series

Realme 12 Pro

Realme 12 Pro Series को India में 29 January के दिन Launch किया जाएगा. इस Series के अंतर्गत कंपनी 3 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. पहले स्मार्टफोन का नाम Realme 12 Pro होगा, दूसरे स्मार्टफोन का नाम Realme 12 Pro Plus, और तीसरे स्मार्टफोन का नाम Realme 12 Pro Max होगा. इस फोन के Launch Dateसे पहले कुछ खास डिटेल्स सामने आई है. आइए हम आपको इस Phone की धांसू Features के साथ-साथ इसके बारे में पता चली अभी तक की पूरी Detail बताते हैं.

Realme ने अपने आधिकारिक Social Media Account के जरिए इस बात की पुष्टि की है कि उनके इस फोन सीरीज में 120X Zoom सपोर्ट के साथ 64MP का पेरीस्कोप कैमरा होगा. इस 64 Megapixel वाले कैमरा सेंसर का साइज हाफ इंच होगा. इसके अलावा रियलमी के मुताबिक फोन में 50MP Sony IMX890 Camera सेंसर भी होगा, जो OIS Supportके साथ आएगा. इसके अलावा सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों की माने तो रियलमी 12 Pro के बेस मॉडल में Realme 11 Pro Plus की तरह 200MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है.

 

 

Realme 12 Pro

Camera Specification के अलावा रियलमी ने इस बात की भी पुष्टि की है कि रियलमी 12 Pro Plus क्रीम कलर के ऑप्शन में पेश किया जाएगा. इसके अलावा इस फोन में 12GB RAM के साथ Snapdragon 7s Gen 2 SoC Processor हो सकता है. इस Series के फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 4.0 Skin On Display System से लैस होंगे.

Realme 12 Pro

रियलमी 12 Pro और प्रो प्लस के बारे में कहा जा रहा है कि इन दोनों फोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले हो सकती है, जो 120Hz Refresh Rate और Full HD Plus Resolution के साथ आएगी. फोन में 5000mAh की Battery और 67W का Fast Charging सपोर्ट होने की बाते कही जा रही है.

 

Realme 12 Pro

Realme के इस Smartphone Series में 2 Smartphone होना तो लगभग तय है लेकिन कुछ Media Reports का दावा है कि कंपनी इस सीरीज में 3 Smartphone Launch कर सकती है, और तीसरे फोन का नाम रियलमी 12 Pro Max है. इस फोन की भारत में कीमत 33,999 रुपये से शुरू हो सकती है.

 


Read Also:- New Samsung Galaxy S24 Series: धूम मचानेआ गए AI फीचर वाले New Samsung Galaxy S24 Series फोन

 

Infinix Smart 8: शानदार स्पेसिफिकेशन और 50MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 7 हजार रुपए से भी कम



Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now