Paytm News: RBI द्वारा Paytm पर बड़ी कार्रवाई के बाद कंपनी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. Paytm की पेरेंट कंपनी ने Social Media Plateform Twitter (X) पर अपना जवाब दिया है.
आरबीआई की कार्रवाई पर पेटीएम का जवाब:
Paytm News: दिग्गज फिनटेक कंपनी Paytm को Reserve Bank Of India (RBI) ने बुधवार को तगड़ा झटका देते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर नए Customer को जोड़ने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है. यह आदेश तत्काल प्रभावशील है. Reserve Bank ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि Paytm Payments Bank कई तरह के नियमों का उल्लंघन कर रहा था. ऐसे में सेंट्रल बैंक ने बैंक बैलेंस चेक करने के बाद यह फैसला लिया है. आरबीआई के इस आदेश के बाद Paytm Payments Bank 29 February 2024 से ग्राहकों के Account, Wallet FASTag में Deposit/Top-up को भी स्वीकार नहीं कर पाएगा. Reserve Bank Of India (RBI) के इस बड़े Action के बाद कंपनी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.
पेटीएम ने दिया ये जवाब
Paytm News: Paytm Payments Bank Limited की Parent Company One 97 Communication Limited (OCL) ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि PPBL Reserve Bank Of India (RBI) द्वारा 31 January 2024 को जारी किए गए Circular के सभी दिशा निर्देशों का पालन करने की कोशिश कंपनी कर रही है. Reserve Bank Of India (RBI) ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम (Act), 1949 की धारा 35ए के तहत कई आदेश दिए हैं. PPBL Reserve Bank Of India (RBI) के निर्देशों का तत्काल पालन करने के लिए कई जरूरी कदम उठा रही हैं . इसके लिए Reserve Bank Of India (RBI) के साथ-साथ अन्य बैंकों के साथ भी मिलकर काम करने की कोशिश कर रही है.
सेविंग खाताधारकों पर नहीं पड़ेगा असर- पेटीएम
Paytm News: केंद्रीय बैंक के इस आदेश के बाद फिलहाल Paytm Payments Bank कोई भी नया Customer नहीं जोड़ पाएगा, लेकिन मौजूदा ग्राहक अपने खाते से पहले की तरह की पैसे निकाल सकते हैं. इसके साथ ही Customer Savings, Current, Prepaid, Fastagऔर National Common Mobility Card (NCMC) से बिना किसी समस्या के Withdrawal कर सकते हैं.
पेटीएम को इतने नुकसान का है अनुमान
Paytm News: Reserve Bank Of India (RBI) के Paytm पर एक्शन के बाद से कंपनी ने कहा कि Paytm Payments Bank की वित्तीय स्थिति पर इसका प्रभाव पड़ेगा. कंपनी ने अनुमान जताया है कि March तक नई जमा राशि स्वीकार न करने के कारण कंपनी की वार्षिक कमाई (EBITDA) पर 300 से 500 Crore Rupees तक का प्रभाव पड़ने की संभावना है. Reserve Bank Of India (RBI) के इस आदेश के बाद से गुरुवार को कंपनी के Shares में भारी गिरावट की संभावना है. इससे पहले भी कंपनी के शेयरों में बीते कुछ दिनों में 20 Percent तक की गिरावट देखने को मिली थी.