Photos: दो दिन बाद Launch होगी OnePlus 12 Series, जानें कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक सबकुछ!

OnePlus 12: वनप्लस कंपनी दो दिन बाद भारत में अपनी स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है, जिसका यूजर्स पिछले कई महीनों से इंतजार कर रहे थे। आइए आपको इस फोन के बारे में बताते हैं।

OnePlus 12

OnePlus 12 Series :-

नई कंपनी दो दिन बाद भारत में इसके दो टुकड़े लॉन्च करने जा रही है। इन दोनों स्मार्टफोन के नाम वनप्लस 12 और वनप्लस 12आर होंगे, जो वनप्लस 12 सीरीज़ का हिस्सा होंगे। इस फोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया है। अब इसे भारत समेत वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। आइए हम आपको इस फोन की तस्वीरों और डिस्प्ले पैनल के साथ एक अटैचमेंट देते हैं।

OnePlus 12

वनप्लस अपने इन दोनों Smartphone को Premium Range की कैटेगरी में लॉन्च करने वाला है. यूजर्स को वनप्लस के इन दोनों फोन में Flagship Features मिलने वाले हैं. इन दोनों फोन में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ Triple Camera Setup आने की उम्मीद है. इस फोन सीरीज को चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है, इसलिए हम आपको फोन की Specification बता सकते हैं.

OnePlus 12

ONE PLUS 12 में 6.82 Inch की QHD+ 2K OLED हो सकती है, जबकि वनप्लस 12R में 6.82 Inch की FHD+ OLED Display दी जा सकती है. दोनों फोन के डिस्प्ले का Refresh Rate120Hz होगा. वनप्लस 12 का Top Varient 24GB RAM और 1TB Storage के साथ आता है.
OnePlus 12
वनप्लस 12 में Processor के लिए स्नैपड्रैगन 8 Zen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो एक लेटेस्ट और बेहद Powerful Processor है. वहीं,  वनप्लस 12R में Snapdragon 8 Zen 2 चिपसेट को लॉन्च किया जा सकता है. OnePlus 12 के चाइनीज़ मॉडल में 5400mAh की बैटरी दी गई है, जबकि वनप्लस 12R 5000mAh की Battery दी गई है. ये दोनों फोन 100W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं.
OnePlus 12
वनप्लस 12 के पिछले हिस्से में एक शानदार डिजाइन और कलर समेत OIS फीचर के साथ 50MP+64MP+48MP का कैमरा सेटअप मौजूद है. वहीं, इस फोन के अगले हिस्से में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं, OnePlus 12R में कंपनी ने 50MP+8MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप, और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है.
OnePlus 12

Read Also:-


Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now