New Samsung Galaxy S24 Series: धूम मचानेआ गए AI फीचर वाले New Samsung Galaxy S24 Series फोन

Samsung S24 Ultra

New Samsung Galaxy S24 Series

Samsung ने New Samsung Galaxy S24 Series को Launch कर दिया है। New Samsung Galaxy S24 Series में तीन 5G Smartphone- Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plusऔर Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल हैं।

New Samsung Galaxy S24 Series

साल के पहले Galaxy Unpacked इवेंट में सैमसंग ने नई Samsung Galaxy S24 Series को Launch कर दिया है। New Samsung Galaxy S24 Series में तीन स्मार्टफोन- Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल हैं। पिछले मॉडल के विपरित, नए मॉडल में ‘Galaxy AI’ Features भी मिलतेहैं, जिसमें Live Translate, Note Assist और Circle To Search समेत ढेर सारे इंटरेस्टिंग AI फीचर्स शामिल हैं। नए फोन मेंकॉलिंग के दौरान Real Time Translation मिलता है। फोन के कैमरे में भी AI फीचर्स मिलते हैं, जो यूजर को फोटो सेऑब्जेक्ट Delete, छोटा और मूव करने की सुविधा देते हैं

New Samsung Galaxy S24 Series Android 14 पर Based One UI 6.1 पर काम करती हैऔर इसमें डायनामिक Amoled 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120 Hertz Refresh Rate Support करता है। गैलेक्सी S24 में 8GB RAM मिलती हैजबकि बाकी दोनों मॉडल में 12GB RAM मिलती है। Ultra Model सभी में Snapdragon 8Gen 3 Processor और Titanium Frame के साथ आएगा। तीनों मॉडल में IP68 Dust और Water Resistant रेटेड बिल्ड है। कंपनी नेवादा किया हैइन फोन के साथ 7 साल तक सिक्योरिटी और ओएस अपग्रेड दिए जाएंगे।Samsung S24 Ultra

 New Samsung Galaxy S24 Series फोन में AI फीचर्सकी भरमार:

  • नए Galaxy फोन आपके Personal Translater का काम करेगा। अब भाषा बैरियर नहीं रह जाएगी क्योंकि फोन में Real Time Translation की सुविधा मिलेगी, जिससेआप उस भाषा में भी बात कर पाएंगे , जिसे आप नहीं जानते हैं। ट्रांसलेशन के साथ यूजर को उसकी भाषा में टेक्स्ट भी दिखाई देगा। यह फीचर ऐसे लोगों के लिए वरदान साबित होता, जिन्हें काम के सिलसिले में अलग-अलग देशों के लोगों से बात करनी होती है। इसके Chat Assist Feature की मदद सेआप अपनी भाषा में Message Type करके किसी भी लैंग्वेज मेंट्रांसलेट कर सकते हैंऔर यह सारा काम AI की मदद से संभव होगा।
    Samsung S24 Ultra
  • इसी के साथ अब आप अपनी किसी भी फोटो को इमोजी में भी बदल पाएंगे और चैट मेंशेयर कर पाएंगे एं । इतना ही नहीं, Galaxy AI Feature की मदद से, अब कार ड्राइव करते हुए भी अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के टच में रह सकेंगे। यह Android Auto के साथ काम करेगा। ड्राइव के दौरान, एआई आपके Group Message को समराइज करके आपको सुनाएगा, साथ ही आपको Reply के सजेशन भी देगा।
  • यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए सैमसंग और गूगलगू ने साझेदारी की है। अब आप गाने सर्च कर सकेंगे। नए गैलेक्सी फोन में यूजर्स को सर्कल बनाकर सर्च करने की सुविधा मिलेगी। उदाहरण के लिए, आप किसी भी फोटो में दिख रहे पर्स, कपड़े, चश्मेऔर फूड पर सर्कल बनाकर उसकी डिटेल सर्चकर पाएंगे एं । जिस भी चीज के बारे में आप सर्च करना चाहते हैं, बस आपको उसके ऊपर सर्किल बनाना होगा। इसे फीचर को Circle to Search नाम दिया गया है। यह फीचर फोटो के साथ-साथ टेक्स्ट पर भी काम करेगा। यह सीरीज के सभी मॉडल पर मिलेगा। कंपनी का कहना हैकि यह फीचर, यूजर के Search Experience को आसान बना देगा।
  • फोन के कैमरा मेंभी कई AI फीचर्स मिलते हैं। अल्ट्रा मॉडल कई दिलचस्प फीचर्स के साथ आता हैऔर कंपनी का कहना हैकि इसका कैमरा पिछले मॉडल से कहीं ज्यादा Advance है। Phone Signal Click पर सोशल मीडिया रेडी फोटो कैप्चर करता है। गैलेरी में फोटो देखते समय यह आपको एडिटिंग ऑप्शन के सजेशन मिलेंगे। आप फोटो में किसी भी Object को सिलेक्ट करके गायब कर सकते हैं। क्वि क शेयर सेआप फोटो को किसी भी Android Device पर चुकटियों में High Resolution में Share कर सकते हैं।

New Samsung Galaxy S24 Series

Samsung S24 Ultra

New Samsung Galaxy S24 Series Price:

Samsung Galaxy S24 की कीमत बेस 8GB+128GB वेरिएंटएं के लिए $799 (लगभग 65,500 रुपये) सेशुरू होती है। इसके 8GB+256GB वेरिएंटएं की कीमत $849 (लगभग 70,600 रुपये) है। Samsung Galaxy S24+ की कीमत 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंटएं की कीमत $999 (लगभग 81,000 रुपये) हैजबकि 12GB+512GB मॉडल की कीमत $1,119 (लगभग 93,100 रुपये) है।सबसे प्रीमियम मॉडल यानी Samsung Galaxy S24 Ultra के बेस 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंटएं की कीमत $1,299 (लगभग 98,300 रुपये) है। इसके12GB+512GB वेरिएटं की कीमत $1,419 (लगभग 1,18,000 रुपये) और 12GB+1TB वेरिएंटएं की कीमत $1,659 (लगभग 1,38,000 रुपये) है।

New Samsung Galaxy S24 Series

Samsung S24 Ultra
Samsung Galaxy S24 Ultra की खासियत:

Samsung Galaxy S24 Ultra One UI 6.1 के साथ Android 14 पर चलता हैऔर इसमें 1 to 120 Hertz का Adaptive Refresh Rate और 2,600 nits की Peak Britness के साथ 6.8 Inch Qhd+ डायनामिक एमोलेड 2X Display है।

फोटोग्राफी के लिए, गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 लेंस और 85-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) के साथ 200-Megapixel का वाइड कैमरा है। कैमरा यूनिट में f/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री व्यूफील्ड के साथ 12-Megapixel का अल्ट्रा-वाइड शूटर, OIS, f/3.4 अपर्चर और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-Megapixel का टेलीफोटो शूटर और 3x ऑप्टिकल जूम और OIS सपोर्ट और f/2.4 अपर्चर के साथ 10-Megapixel का टेलीफोटो शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, फ्रंट में f/2.2 लेंस और 80-डिग्री फील्ड ऑफ व्यूके साथ 12-Megapixel का कैमरा है

Samsung Galaxy S24 Ulta में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग और फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 को सपोर्ट करती है, जो 15W चार्जिंग स्पीड प्रदान करती है। इसके अलावा, स्मार्टफोन का डाइमेंशन 79×162.3×8.6 मिमी और वजन 232 Gram है।

New Samsung Galaxy S24 Series

Samsung S24 Ultra

Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24+ के बेसिक स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S24 और गैलेक्सी S24+ मेंगैलेक्सी S24 Ultra के समान ही सिम और सॉफ्टवेयर स्पेसिफिकेशन हैं। Galaxy S24 में 6.2 Inch का Full HD Display है, जबकि GalaxyS24+ में थोड़ा बड़ा 6.7 इंच का डिस्प्लेहै। दोनों मॉडलों में 1Hz से 120Hz तक वैरिएबल रिफ्रेश रेट और विजन बूस्टर सपोर्ट के साथ डायनामिक एमोलेड 2X स्क्रीन हैं। गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ चुनिंदा क्षेत्रों मेंगैलेक्सी के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्मके साथ आएगा।स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंटएं में Exynos 2400 प्रोसेसर मिलेगा। रेगुलर गु मॉडल मेंस्टैंडर्ड 8GB रैम है, जबकि प्लस वेरिएंटएं 12GB रैम ऑप्शन मेंआता है।फोटोग्राफी के लिए, गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ में एक समान ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस, 85-डिग्री फील्ड ऑफ व्यूऔर ओआईएस के साथ 50-मेगापिक्सेल का वाइड कैमरा, f/2.2 अपर्चर लेंस और 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यूके साथ 12-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगलएं कैमरा और f/2.4 अपर्चर लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम और f/2.4 अपर्चर के साथ 10-मेगापिक्सेल टेलीफोटो कैमरा शामिल है। , सेल्फी के लिए, इसमें f/2.2 अपर्चर लेंस और 80-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 12-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।

Samsung S24 Ultra

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now