New Hero Passion Pro BS6: इस बाइक के आगे पस्त हुई सभी बाइक्स, युवाओं को भी पसंद आया लुक

New Hero Passion Pro BS6

New Hero Passion Pro BS6: भारत ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी हीरो ने अपनी प्रसिद्ध पैशन (Hero Passion Bike) बाइक को नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है। बताया जा रहा है कि नए लुक में आने वाली पैशन दिखने में बहुत ही खूबसूरत होगी।

इसके अलावा अभी बिक रहे पैशन प्रो को बंद कर दिया जाएगा। घटी सेल के कारण कंपनी ने यह फैसला लिया है और हमें जल्द नए अवतार में यह बाइक मिल सकती है। हालांकि नए हीरो पैशन को लेकर कंपनी की तरफ से कोई अधिकारी बयान जारी नहीं किया गया है।

कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने यह फैसला लिया है कि वह इस कमयूटर बाइक को नया लुक देंगे। इसके अलावा इसके इंजन को और भी ज्यादा रिफाइन बनाया जाएगा और फीचर्स में भी कई बदलाव किए जाएंगे।

New Hero Passion Pro BS6 में मिलेगा 125 cc इंजन

अब जो नई हीरो पैशन (New Hero Passion) लांच होगी उसमें 124 सीसी का एयर कूल इंजन मिलने वाला है। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसमें डिस्क ब्रेक का विकल्प भी देगी और यह इलेक्ट्रिक स्टार्ट ऑप्शन के साथ आने वाली है। यह हीरो की पहली बाइक होगी जिसमें आपको किक स्टार्ट का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

रिपोर्ट्स की माने तो अपडेट होने के बाद इस बाइक की माइलेज भी थोड़ी अच्छी हो जाएगी। यह 50 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देगी। वहीं ट्रैफिक में यह माइलेज 45 तक का हो सकता है।

New Hero Passion Pro BS6 Features:

फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको वह सभी XTec वाले फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, जो फिलहाल स्प्लेंडर (Hero Splendor XTec), ग्लैमर (Hero Glamour Xtec) और फैशन में देखने को मिलता है। यानी कि इसमें यूएसबी चार्जर, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन और ब्लूटूथ की सुविधा मिल सकती है। भारत में इसकी कीमत 95000 से शुरू होगी और उसके आने से होंडा शाइन को काफी नुकसान होने वाला है

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now