Maruti Suzuki Dzire की यह कार एसयूवी और 7 सीटर एमपीवी से लेती है लोहा, बिक्री में हर महीने पछाड़ती है

Maruti Suzuki Dzire
मारुति सुजुकी डिजायर पिछले महीने टाटा नेक्सॉन के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इस सेडान ने टाटा पंच, महिंद्रा स्कॉर्पियो और हुंडई वेन्यू के साथ ही मारुति सुजुकी की ब्रेजा, अर्टिगा, स्विफ्ट, बलेनो और ईको जैसी अलग-अलग सेगमेंट की कारों की हालत खराब कर दी

 

 

Maruti Suzuki Dzire

बीते कुछ महीनों से भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है और पिछले महीने, यानी दिसंबर में यह मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग कार होने के साथ ही ओवरऑल लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही। दिसंबर 2023 में सेडान सेगमेंट की डिजायर से आगे सिर्फ एक गाड़ी रही, वो है टाटा नेक्सॉन। इसके बाद मारुति सुजुकी की 5 सीटर एसयूवी क्रेटा, 7 सीटर एमपीवी अर्टिगा के लेकर स्विफ्ट और बलेनो जैसी हैचबैक भी डिजायर से पीछे रही। चलिए, आपको सेल्स चार्ट के जरिये बताते हैं कि आखिरकार डिजायर इतनी क्यों बिक रही है।

 

सबसे बड़ी बात यह है कि डिजायर का स्थान मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग कारों में है और यह अपने अच्छे लुक और फीचर्स के साथ ही धांसू माइलेज की वजह से लोगों को खूब पसंद आती है। चूंकि, मारुति डिजायर पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी है, ऐसे में जिन लोगों को ज्यादा माइलेज के साथ ही कंफर्ट भी चाहिए, वो हैचबैक या एसयूवी की जगह डिजायर खरीद लेते हैं, वो भी कम दाम में।

 

 

Maruti Suzuki Dzire
Maruti Suzuki Dzire

 

Maruti Suzuki Dzire

अब कीमत की बात करें को मारुति सुजुकी डिजायर की एक्स शोरूम प्राइस 6.51 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.39 लाख रुपये है। डिजायर के कुल 9 वेरिएंट हैं और आप अपनी बजट और जरूरतों के अनुसार पेट्रोल या सीएनजी वेरिएंट खरीद सकते हैं। माइलेज के मामले में भी यह अच्छी है और आप एक लीटर पेट्रोल में 22.61 km तक और एक किलोग्राम सीएनजी में 31 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं।

Maruti Suzuki Dzire

दरअसल, इस प्राइस रेंज में Maruti Suzuki Dzire बाकी हैचबैक, माइक्रो एसयूवी, एसयूवी या एमपीवी के मुकाबले ज्यादा किफायती और भरोसेमंद नजर आती है और इसी वजह से इसकी पिछले कुछ महीनों में बंपर बिक्री हो रही है। पिछले महीने, यानी दिसंबर 2023 में 14,012 लोगों ने डिजायर खरीदी। इसके बाद टाटा पंच की 13,787 यूनिट, मारुति सुजुकी अर्टिगा की 12,975 यूनिट, मारुति ब्रेजा की 12,844 यूनिट, स्विफ्ट की 11,843 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो सीरीज की 11,355 यूनिट, मारुति बलेनो की 10,669 यूनिट, हुंडई वेन्यू की 10,383 यूनिट और मारुति सुजुकी ईको की 10,034 यूनिट बिकी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now