Hero Xtreme 125R: आ गई हीरो कंपनी की Xtreme 125R बाइक! धूल चटाएगी TVS कंपनी की TVS Raider बाइक को…

Newly Launched Hero Company Hero Xtreme 125R Bike: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हीरो कंपनी द्वारा हीरो एक्सट्रीम बाइक को अभी तक 160cc सेगमेंट और 200cc सेगमेंट में ही लॉन्च किया गया था. लेकिन अब हीरो कंपनी ने अपनी हीरो एक्सट्रीम बाइक को 125cc सेगमेंट में भी लॉन्च कर दिया है, आपको बता दें हीरो कंपनी ने Hero Xtreme 125R 23 जनवरी 2024 को लांच किया था. इस बाइक के Rival की बात की जाए तो, इस बाइक की राइवल टीवीएस कंपनी की टीवीएस राइडर 125 बाइक है.

Hero Xtreme 125R
Hero Xtreme 125R

तो आज के इस शानदार आर्टिकल में हम आपको हीरो कंपनी की इसी नई बाइक के बारे में ए टू ज जानकारी विस्तार से बताएंगे. साथ ही साथ यही बताएंगे आपको यह बाइक on रोड कितनी कीमत में पड़ेगी. इस बाइक का फाइनेंस प्लान क्या होगा, शुरुआती एक्स शोरूम कीमत क्या होगी. और भी अधिक जानकारी आज के इस लेख में हम आपको प्रदान करेंगे. अगर आप हीरो कंपनी की Hero Xtreme 125R बाइक के बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. या फिर खरीदना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अच्छी तरीके से पढ़ें…

Hero Xtreme 125R Engine and Performance

सबसे पहले इस बाइक के इंजन की बात की जाए तो, हीरो कंपनी द्वारा इस बाइक में Air Cooled 4 Stroke वाला 124.7 सीसी का bs6 फेस टू इंजन जोड़ा गया है. जो कि इस स्पोर्ट बाइक को 11.4 Bhp की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का मैक्स प्रदान करता है.

अब सबसे महत्वपूर्ण बात इस बाइक के माइलेज की बात की जाए तो, यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में करीबन 60 से 65 किलोमीटर तक का सफर आराम से तय कर सकती है. इस बाइक के फ्यूल कैपेसिटी की बात की जाए तो, इस बाइक में आपको 12 लीटर का फ्यूल कैपेसिटी मिल जाता है. अब इस बाइक के वजन की बात की जाए तो, इस बाइक का कुल वजन 136 किलोग्राम है.

Hero Xtreme 125R Features and Design

सबसे पहले इस शानदार बाइक की डिजाइन की बात की जाए तो, हीरो कंपनी द्वारा इस बाइक को स्पोर्टी लुक में डिजाइन किया गया है. इसका मतलब यह बाइक एक सपोर्ट बाइक है, जिसमें हीरो कंपनी द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स को जोड़ा गया है.

जैसे-फ्रंट में डिस्क ब्रेक सिंगल चैनल ABS के साथ, रियल में ड्रम ब्रेक, एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलसीडी स्क्रीन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और भी ऐसे ही शानदार फीचर्स को जोड़ा गया है.

Hero Xtreme 125R On Road Price and Finance Plan

सबसे पहले इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो, Hero Xtreme 125R की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹95,000 है. जो कि आपको ऑन रोड सभी चार्ज, रजिस्ट्रेशन और टू व्हीलर इंश्योरेंस करवा कर करीबन ₹1,00,000 की पड़ेगी. अगर आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान पर लेने की सोच रहे हैं. तो आप इस बाइक को मात्र ₹11,000 की मिनिमम डाउन पेमेंट पर अपने घर ला सकते हैं. जिसमें आपकी मंथली किस्त करीबन ₹3,030 की बनेगी 3 साल के लिए.

9.7 परसेंट की ब्याज पर अगर हिसाब लगाया जाए 9.7 परसेंट की ब्याज के हिसाब से 3 साल में आपको करीबन ₹14000 ब्याज के रूप में देना होगा. ऐसा नहीं है कि सिर्फ आप 11000 रुपए ही जमा कर सकते हैं. यह आपकी मर्जी है अगर आप ज्यादा जान पेमेंट जमा करना चाहते हैं, तो आप ज्यादा कर सकते हैं उसी हिसाब से आपकी मंथली किस्त और इंटरेस्ट रेट और लोन टाइम पीरियड होगा.

Hero Xtreme 125R
Hero Xtreme 125R

 

Also Read:-

 

Hero Xtreme 125R Dimensions:

Overall Length (mm)
2009
Overall Width (mm)
793
Overall Height (mm)
1051
Wheelbase
1319 mm
Seat Height (mm)
794
Ground Clearance (mm)
180
Trail (mm)
89.2
Fuel Tank Capacity (L)
10 L
Curb Mas (kg) (Self Disc Cast)
136

 

Hero Xtreme 125R Engine:

V-max (km/h)- Chassis Dyno
94.9+/- 3
Acceleration 0-60kmph (sec)
5.9 (+1) Sec
Fuel Consumption
63(+/- 3) kmpl (WMTC – BS VI)
Engine Type
Air Cooled 4 Stroke
Bore & Stroke
52.4mm X 57.8mm
Displacement (Cm3)
124.7
Max Power [kw(hp)/rpm]
11.4BHP @ 8250 RPM
Max Torque (Nm/rpm)
10.5Nm @ 6000 RPM
Fuel System
Fuel Injection

 

Wheels & Tyres:

Wheel Type
Alloy
Front Tyre Size
90/90 – 17 TL
Rear Tyre Size
120/80 – 17 TL

Suspension:

Front Suspension Type:- Dia. 37 Conventional Fork
Rear Suspension Type:- Hydraulic Shock Absorbers

Brakes:

Front Brake Type
Disc Type (CBS) – Dia 240mm, Disc Type (ABS)-Dia 276mm
Rear Brake Type (With CBS)
Drum Type- Dia 130

Also Read:- 596km के जबरदस्त रेंज के साथ भारत में लाँच हुआ धांसू BYD Atto 3 Electric Car, फीचर्स और कीमत ने लोगो को बनाया मुरीद!

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now