New Nothing Phone 2a जल्द होने जा रहा है लॉन्च, TUV Listing से फीचर्स का हुआ खुलासा

New Nothing Phone 2a launch Update:

Nothing जल्द ही भारत में एक और नयाSmartphone Launch करने जा रही है। Company ने Nothing Phone 2a की लॉन्चिंग की तैयारी कर ली है। यह Premium Smartphone सस्ते दाम के साथ भारत में एंट्री करेगा। इसमें यूजर्स को पिछले दो स्मार्टफोन की ही तरह Transparent Back Panel मिलने वाला है।

New Nothing Phone 2a Phone
New Nothing Phone 2a Phone

New Nothing Phone 2a launch Update: Popular Smartphone Maker Company नथिंग ने बहुत जल्द ही मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। नथिंग अब तक दो Smartphone Nothing Phone 1 और Nothing Phone 2 को मार्केट में पेश कर चुकी है। दोनों ही स्मार्टफोन्स ने यूजर्स को खूब Impress  किया। अब कंपनी अपने फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन Nothing Phone 2a Launch करने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन को लेकर लगातार Leaks सामने आ रही हैं।

आपको बता दें कि Nothing फैंस पिछले काफी दिनों से Nothing Phone 2a का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। लीक्स की मानें तो अब फैंस का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि बाजार में इस दमदार फोन की एंट्री होने जा रही है। Nothing Phone 2a TUV Certification Website पर  Spot किया गया है जिससे इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद बढ़ गई है। आपको बता दें कि इससे पहले यह स्मार्टफोन BIS और DTRA पर लिस्ट List हो चुका है।

सस्ता होगा New Nothing Phone 2a

New Nothing Phone 2a एक फ्लैगशिप डिवाइस होगा लेकिन प्राइस के मामले में यह Nothing Phone 1 और  Nothing Phone 2 से बेहद सस्ता होगा। यानी यूजर्स को कम दाम में प्रीमियम स्मार्टफोन मिलने वाला है। पिछले फोन की ही तरह इस स्मार्टफोन में भी यजूर्स को LED लाइट के साथ ट्रांसपेरेंट बैक पैनल मिलेगा।

TUV लिस्टिंग से Nothing Phone 2a के कुछ फीचर्स का भी खुलासा हुआ है। सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर यह फोन A142 मॉडल के नाम से स्पॉट किया गया है। लीक्स की मानें तो यह फोन 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आएगा। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही ऑफिशियल तौर पर इसकी लॉन्चिंग की घोषणा कर सकती है।

New Nothing Phone 2a
New Nothing Phone 2a

New Nothing Phone 2a Features:-

  • Nothing Phone 2a में ग्राहकों को 6.7 इंच की फुल एचडी स्क्रीन मिलने वाली है। इसमें यूजर्स को इस फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एमोलेड पैनल मिलेगा।
  • Nothing Phone 2a डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट के साथ एंट्री कर सकता है।
  • अगर Nothing Phone 2a के रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है।
  • Nothing Phone 2a में यूजर्स को दमदार कैमरा फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा।  इसमें यूजर्स को 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
  • इस स्मार्टफोन में 4290mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है जो कि 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
  • आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा जिसमें नथिंग 2.5 कस्टम ओएस होगा।

Also Read:-

NEW NOTHING PHONE 2A SPECIFICATIONS:-

Launch Date:- 27 February 2024 (Unofficial)
RAM 8 GB
Processor MediaTek Dimensity 7200 MT6886
Rear Camera 50 MP + 50 MP
Front Camera 32 MP
Battery 4500 mAh
Display 6.7 inches (17.02 cm)

 

Performance

Chipset MediaTek Dimensity 7200 MT6886
CPU Octa core (2.8 GHz, Dual core, Cortex A715 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A510)
Architecture 64 bit
Fabrication 4 nm
Graphics Mali-G610 MC4
RAM 8 GB

 

Display

Display Type AMOLED
Screen Size 6.7 inches (17.02 cm)
Resolution 1080 x 2412 pixels
Aspect Ratio 20:9
Pixel Density 394 ppi
Bezel-less display Yes with punch-hole display
Touch Screen Yes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Refresh Rate 120 Hz

Design

Colours Black, White

 

Camera

MAIN CAMERA
Camera Setup Dual
Resolution 50 MP, Wide Angle, Primary Camera(1.5″ sensor size)50 MP, Ultra-Wide Angle Camera
Sensor CMOS image sensor, ISO-CELL
Autofocus Yes
Flash Yes, LED Flash
Image Resolution 8150 x 6150 Pixels
Settings Exposure compensation, ISO control
Shooting Modes Continuous Shooting
High Dynamic Range mode (HDR)
Camera Features Digital Zoom
Auto Flash
Face detection
Touch to focus
Video Recording 3840×2160 @ 30 fps
FRONT CAMERA
Camera Setup Single
Resolution 32 MP, Primary Camera
Video Recording 1920×1080 @ 30 fps

Battery

Capacity 4500 mAh
Type Li-Polymer
Removable No
Quick Charging Yes, Fast
USB Type-C Yes

 

Storage

Internal Memory 128 GB
Expandable Memory No

 

Sensors

Fingerprint Sensor Yes
Fingerprint Sensor Position On-screen
Fingerprint Sensor Type Optical
Other Sensors Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

Also Read:-

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now