Infinix Smart 8 Specification- भारत में Infinix Brand के स्मार्टफोन को ज्यादातर लोग सस्ते कीमत और दमदार फीचर्स के कारण काफी ज्यादा पसंद करते है। Infinix ने भारत में आपने नए बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन इस फ़ोन को शानदार स्पेसिफिकेशन और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च कर दिया है।
आप सभी के जानकारी के लिए बता दे की यह स्मार्टफोन Infinix के तरफ से आने वाला सबसे किफायती स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 7 हजार रुपए से भी कम है और यह स्मार्टफोन Infinix Smart 7 का Upgraded Smartphoneहै। चलिए Infinix Smart 8 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डिटेल्स में जानते है।
Infinix Smart 8 Price :
यह फ़ोन एक बजट कैटेगरी का स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन के बजट के तुलना में काफी दमदार स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाता है। अगर इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹7499 है लेकिन ICICI बैंक के Credit Card या फिर Debit Card के माध्यम से यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदते है तो आपको यह स्मार्टफोन मात्र ₹6749 में खरीद सकते है।
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 की Display :
यह Infinix Smart 8 स्मार्टफोन हमें Infinix के तरफ से काफी बढ़ा Display Panel देखने को मिलता है। अगर इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो हमें इस स्मार्टफोन पर Infinix के तरफ से 6.6″ का डिस्पले देखने को मिलता है। यह डिस्प्ले एक IPS LCD डिस्प्ले है जो HD PLUS Resolution के साथ आता है। हमें Infinix के इस स्मार्टफोन पर 90Hz का Refresh Rate देखने को मिल जाता है। जो की 5000 Nits Brightness के साथ आता है।
SIZE
6.6-INCH
SCREEN-TO-BODY
90.8%
RESOLUTION
720*1612
TYPE
IPS a-Si
MATERIAL
LCD
PEAK BRIGHTNESS
500nit(typ)
REFRESH RATE
60/90HZ
TOUCH SAMPLING
Up to 180HZ
OTHER FEATURES
500nits Peak Brightness/
4095 Levels of Brightness
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 स्पेसिफिकेशन :
यह फ़ोन एक बजट स्मार्टफोन है लेकिन इस स्मार्टफोन पर हमें बजट के अनुसार काफी दमदार Performance देखने को मिल जाता है।इस फ़ोन के Processor के बारे में बताएं तो हमें इस स्मार्टफोन पर MediaTek Helio G36 का प्रोसेसर देखने को मिलता है जो की 4GB RAM और साथ ही 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Smartphone Name | Infinix Smart 8 |
Price | 7499 |
Processor | MediaTek Helio G36 |
RAM | 4GB |
Storage | 64GB |
Display Size | 6.6″ IPS LCD HD Resolution |
Back Camera | 50MP AI Dual |
Selfie Camera | 8MP |
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 कैमरा :
इस फ़ोन पर हमें केवल काफी Powerful Processor ही देखने को नहीं मिलता है बल्कि काफी अच्छे क्वालिटी का कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है। अगर इस स्मार्टफोन के पीछे हमें 50MP का Dual AI Camera देखने को मिलता है। और अगर हम इस स्मार्टफोन के सेल्फी कैमरा की बात करें तो हमें इस स्मार्टफोन पर 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।
CAMERA
REAR: 13MP+ AI LENS
FRONT: 8MP
APERTURE
REAR: F/1.85+F/2.0
FRONT: F/2.0
FLASH
REAR FOUR FLASH+FRONT FLASH
SCENE MODES
SHORT VIDEO, VIDEO, AI CAM, BEAUTY,
SUPER NIGHT, PORTRAIT, SLOW MOTION,
TIME-LAPSE, AR SHOT, DOCUMENTS
VIDEO RECORDING
1080P 30FPS/720P 30FPS
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 बैटरी:
इस स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें तो हमें इस स्मार्टफोन पर Infinix के तरफ से काफी बढ़ा Battery देखने को मिलता है। अगर इस Infinix Smart 8 Battery की बात करें तो इस स्मार्टफोन पर Infinix के तरफ से 5000mAh का बैटरी देखने को मिलता है।
CAPACITY
5000mAh (typ)
CHARGING
10W*, 5V/2A
*Different voltage inputs may affect maximum output power in some regions