Samsung Galaxy Z Fold Special Edition Samsung Galaxy Z Fold Special Edition 21 अक्टूबर 2024 को Android 14 के साथ लांच हो चूका है ये फ़ोन 120 htz रिफ्रेश रेट के साथ आता है इसकी डिस्प्ले 6.5 इनचेस की है इसमें आपको Snapdragon का पावरफुल प्रोसेसर मिल जाता है इस फ़ोन में वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग का सप्पोर्ट है ये फ़ोन 16 GB ram के साथ आता है और भी कई सरे फीचर्स इस फ़ोन में आपको मिलते है
Samsung Galaxy Z Fold Special Edition Specification
Samsung Galaxy Z Fold Special Edition Display
फ़ोन में आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट और HD+ डिस्प्ले मिलता है, डिस्प्ले प्रोटेक्शन में आपको Gorilla Glass Victus 2 ज़बरदस्त प्रोटेक्शन मिलता है |
Samsung Galaxy Z Fold Special Edition Camera
फ़ोन मे आपको Rear Camera 200 MP + 12 MP (f/2.2) + 10 MP (f/2.4) का कैमरा मिलता है वही Front Camera में आपको 10 MP (f/2.2) + 4 MP (f/1.8) का कैमरा मिलता है इसमे आपको Ultra Wide-Angle कैमरा और Telephoto भी देखने को मिलता है
Samsung Galaxy Z Fold Special Edition Ram & Storage
फ़ोन में आपको 16GB RAM मिलता है साथ ही 512GB का Internal Storage मिलता है
Samsung Galaxy Z Fold Special Edition Battery
फ़ोन में आपको Battery Capacity 4400mAh की मिलती है
Samsung Galaxy Z Fold Special Edition Processor
इस फ़ोन में आपको 3.4 MHz octa-core Snapdragon 8 Gen 3 का शानदार प्रोसेसर मिलता है
Samsung Galaxy Z Fold Special Edition Price In India
दक्षिण कोरिया में इसकी कीमत लगभग 1,70,000 रुपये होगी। यह केवल एक 16GB+512GB कॉन्फ़िगरेशन और ब्लैक शैडो रंग में उपलब्ध होगा, कंपनी ने एक न्यूज रूम पोस्ट में घोषणा की।